Wednesday, May 13, 2020

करेंट अफेयर्स 13 मई 2020

• अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 मई

• हाल ही में जिस देश ने FIDE Chess.com ऑनलाइन नेशंस कप खिताब अपने नाम किया- चीन

• केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में किसानों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी फसल की उपज बेचने की सुविधा प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एनएएम) के साथ जितने नई मंडियों का एकीकरण किया-177

• केंद्र सरकार ने सभी यूनियन टेरिटरी और राज्यों द्वारा आधार नंबर से राशन कार्ड को लिंक करने की डेडलाइन जिस तारीख तक के लिए बढ़ा दी गई है-30 सितंबर

• हाल ही में जिस राज्य के पुलिस ने घर बैठे हुए ही प्राथमिकी दर्ज करवाने के 'एफआईआर-आपके द्वार' योजना की शुरुआत की है- मध्यप्रदेश

• हाल ही में पश्चिम बंगाल वन विभाग  ने बताया कि सुंदरबन क्षेत्र में बाघों की संख्या वर्ष 2018-19 में 88 से बढ़कर वर्ष 2019-20 में जितने तक पहुँच गई है-96

• भारत सरकार और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने COVID-19 से निपटने हेतु जितने मिलियन डॉलर की ‘COVID-19 आपातकालीन उपाय एवं स्वास्थ्य प्रणाली तैयारी परियोजना’ संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं-500 मिलियन डॉलर

• हाल ही में भारतीय रक्षा मंत्री ने जिस राज्य में 80 किलोमीटर की सड़क को देश को समर्पित किया जो लिपुलेख दर्रे से होकर कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिये एक नवीन मार्ग है- उत्तराखंड

• भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी नवीनतम आँकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान स्वर्ण भंडार में जितने टन की वृद्धि दर्ज़ की गई है-40.45 टन

• केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में जितने राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान के रूप में 6,195 करोड़ रूपये जारी किये हैं-14

No comments:

Post a Comment

Rivers of Madhya Pradesh

Madhya Pradesh, a state in north-central India, is subtropical with substantial (1,400 mm (55.1 in)) monsoon rains that feed a large number ...