Friday, May 15, 2020

करेंट अफेयर्स 15 मई 2020

•🔘 विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020 में भारत जितने स्थान पर पहुंच गया है-74

•🔘 ब्रिक्स देशों के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए जिस देश को एक अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता ऋण राशि दी है- भारत

•🔘 वह राज्य सरकार जिसने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तीस दिनों तक अपनी सेवा देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक से सम्मानित करने का फैसला लिया है- मध्य प्रदेश

•🔘 जिस सोशल मीडिया कंपनी ने स्थायी तौर पर अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) की इजाजत दे दी है- ट्विटर

•🔘 जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को लाभान्वित करने के एकमात्र उद्देश्य के साथ राज्य में विनियामक कृषि की खेती करने का निर्णय लिया गया है- तेलंगाना

•🔘 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बताया कि नकदी संकट से जूझ रही बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) में जितने करोड़ रुपये की नकदी डालेगी-90,000 करोड़ रुपये

•🔘 वह राज्य सरकार जिसने प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोज़गार/स्वरोज़गार के अवसर पैदा करने और कौशल विकास के अवसरों की पेशकश करने के लिए ‘होप’ पोर्टल लॉन्च किया है- उत्तराखंड

•🔘 प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया है कि पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए जितने करोड़ रुपये आवंटित किए हैं-3100 करोड़ रुपये

•🔘 केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए देश के अंदर किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक भुगतान पर टीडीएस और टीसीएस दर जितने प्रतिशत कम कर दी है-25 प्रतिशत

•🔘 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिस बल्लेबाज़ को राष्ट्रीय टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया है- बाबर आज़म

No comments:

Post a Comment

Rivers of Madhya Pradesh

Madhya Pradesh, a state in north-central India, is subtropical with substantial (1,400 mm (55.1 in)) monsoon rains that feed a large number ...