Wednesday, October 10, 2018

MP SET 2018: परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकते करेक्शन

मध्यप्रदेश लोक सेवा ओयोग (एमपीपीएससी) ने मध्यप्रदेश स्टेट एलिजीबिलिटी टेस्ट (एमपी एसईटी) 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 

एमपी एसईटी परीक्षा सहायक प्रोफेसर की भर्ती के लिए होगी। इस परीक्षा के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एमपीएससी की ऑफिशइयल वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाकर 11 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं। 

एमपीएससी सीईटी परीक्षा 19 विभिन्न विषयों के लिए आयोजित कराएगा। मध्यप्रदेश लोक सेवा ओयोग एसईटी परीक्षा हर साल आयोजित करता है। इस परीक्षा का पैटर्न नेट के समान होता है। 

नोटिफिकेशन की डायरेक्ट लिंक - यहां क्लिक करें। 

MP SET 2018 परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 11 अक्टूबर 2018

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 11 नवंबर 2018

आवेदन फॉर्म सुधार सुधार तिथि -  14 अक्टूबर 2018 से 14 नवंबर 2018

एग्जाम पैटर्न 

एम एसईटी परीक्षा के दो पेपर होंगे। पहला पेपर अनिवार्य और दूसरा पेपर सब्जेक्ट वाइज होगा। पहले पेपर में सामान्य जागरूकता, शिक्षण और रिचर्स ऐप्टिट्यूड के 50 एमसीक्यू (MCQ) वाले प्रश्न होंगे, जिनको हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। दूसरे पेपर में 100 प्रश्न होंगे जिनको हल करने के लिए 120 मिनट मिलेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Rivers of Madhya Pradesh

Madhya Pradesh, a state in north-central India, is subtropical with substantial (1,400 mm (55.1 in)) monsoon rains that feed a large number ...